श्रीमाधोपुर (सीकर).चोमू पुरोहितान से सालासर धाम के लिए रवाना हुई सालासर धाम पदयात्रा अपने तीसरे पड़ाव से सालासर के लिए रवाना हुई. 4 दिन की होने वाली इस पदयात्रा में भक्तों के भोजन और आवास की व्यवस्था भी साथ रहती है. जहां पड़ाव के साथ सुबह अल्पाहार दोपहर का भोजन और शाम के भोजन की व्यवस्था यात्रा के साथ ही रहती है.
यात्रा संयोजक मदन लाल सौथलिया ने बताया 19 वर्ष से चोमू पुरोहितान, हनुमान नगर, संतोषपुरा, शाहपुरा, मलिकपुर, खाटू श्याम जी श्रीमाधोपुर के भक्त भाग लेते हैं. सौथलिया ने बताया कि बाबा का दरबार सजाने के लिए श्रीमाधोपुर निवासी गौतम अग्रवाल और उनके साथियों का पूर्ण योगदान रहता है.