सीकर.दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सीकर में किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का बहिष्कार किया. सीकर में किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने मन की बात के विरोध में थाली और ताली बजाई और इसके साथ-साथ रेडियो भी तोड़े.
सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी भगत सिंह सर्किल पर जमा हुए. इन्होंने यहां पर प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम रेडियो पर शुरू किया और उसके बाद थाली बजाकर विरोध किया. किसानों ने यहां पर रेडियो तोड़कर भी प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पिछले 1 महीने से दिल्ली के चारों तरफ किसान डेरा डालकर बैठे हैं, लेकिन उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है.