राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में कोरोना के चलते हनुमान जयंती पर मेले का आयोजन नहीं हुआ - सीकर में कोरोना वायरस केस

पिछले एक वर्ष से अधिक समय से संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं मंदिरों पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है. इस बीच सीकर में हनुमान जयंती के अवसर पर मेले आयोजन नहीं हुआ.

Sikar news, Hanuman Jayanti
सीकर में कोरोना के चलते हनुमान जयंती पर मेले का आयोजन नहीं हुआ

By

Published : Apr 27, 2021, 4:10 PM IST

सीकर.पिछले एक वर्ष से अधिक समय से जहां संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं मंदिरों पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है, जहां पिछले वर्ष संपूर्ण भारत में लॉकडाउन के चलते हनुमान जयंती के अवसर पर देश में कही भी हनुमान जयंती के अवसर पर मेले आयोजन नहीं हुआ था. ठीक उसी तरह लगातार दूसरी बार भी राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य में लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत राज्य के सभी मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए बंद किए गए हैं.

सीकर में कोरोना के चलते हनुमान जयंती पर मेले का आयोजन नहीं हुआ

ऐसे में हनुमान जयंती के अवसर पर लगातार दूसरी बार भी मेले का आयोजन नहीं हुआ, जहां मंदिर के पुजारियों द्वारा ही बालाजी महाराज की प्रतिमा का श्रृंगार कर भोग लगाया गया और पूजा अर्चना की गई. इस दौरान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर के चलते सभी मंदिर भक्तों के दर्शन हेतु बंद पड़े हैं.

यह भी पढ़ें-चिकित्सा मंत्री का दावा- अप्रैल महीने में 81,964 रेमडेसिविर इंजेक्शन वितरित किए गए

ऐसे में आज हमारे द्वारा ही मंदिर में सजावट कर बालाजी भगवान की प्रतिमा का श्रृंगार कर उनसे प्राथना की गई कि वर्तमान में एक बार वापस रामायण में जिस तरह संजीवनी बूटी लाकर भगवान लक्ष्मण के प्राण बचाए थे. ठीक उसी तरह संकट मोचक बनकर संकट भरी इस घड़ी से दुनिया को बाहर निकाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details