सीकर. जिले में सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार का दिन इस सीजन में सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा सकती है.
सीकर में तापमान माइनस तक पहुंचा सीकर के फतेहपुर मौसम केंद्र पर शुक्रवार सुबह का तापमान -1.8 डिग्री दर्ज किया गया. यह इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान है. वहीं अब जहां तापमान माइनस में जाना शुरू हुआ है, तो यह लगातार माइनस में जा सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो अब लगातार सर्दी का सितम जारी रहेगा और कुछ दिन तक तापमान माइनस में रहेगा. तापमान माइनस में जाने के साथ ही जगह-जगह खेतों में मेड और पेड़-पौधों पर बर्फ जमी नजर आई. सर्दी के सितम से अब छोटे पेड़ पौधों को खतरा पैदा हो गया है. हालांकि फसलों के लिए यह ज्यादा हानिकारक नहीं है, लेकिन छोटे पेड़ पौधे इससे जल सकते हैं.
पढे़ं-सरकार के दो साल: भाजपा गहलोत सरकार को गिराने के लिए लगातार षड्यंत्र करती रही, लेकिन हर बार विफल रही : रघुवीर मीणा
सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही लोग भी सुबह-सुबह अलाव तापते नजर आए और घरों से नहीं निकले. सीकर जिले में सर्दियों के मौसम में हर बार तापमान माइनस में जाता है और कई बार तो -5 डिग्री तक पहुंच जाता है.