राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: कल्याण अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने मैदान में उतरे खुद सभापति - सीकर खबर

सीकर के सबसे बड़े अस्पताल श्री कल्याण अस्पताल की बदहाल सफाई व्यवस्था को सुधारने खुद सभापति सहित पूरी टीम मैदान में उतरी. बता दें कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था काफी दिन से चौपट थी. जिसे अस्पताल प्रशासन दुरुस्त नहीं करवा पा रहा था.

बदहाल सफाई व्यवस्था,  bad cleaning system
बदहाल सफाई व्यवस्था सभापति उतरे सुधारने

By

Published : Feb 16, 2020, 1:42 PM IST

सीकर.शेखावाटी के सबसे बड़े अस्पताल श्री कल्याण अस्पताल सीकर की बदहाल सफाई व्यवस्था को नगर परिषद सभापति सहित पूरी टीम ने दुरुस्त किया. इस अस्पताल की सफाई को लेकर दो दिन पहले ही कलेक्टर ने नाराजगी जताई थी.

बदहाल सफाई व्यवस्था सभापति उतरे सुधारने

जानकारी के मुताबिक अस्पताल की सफाई व्यवस्था काफी दिन से चौपट थी. लेकिन, अस्पताल प्रशासन सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करवा पा रहा था. इसके बाद नगर परिषद की टीम ने तय किया कि छुट्टी के दिन वह सभी वहां पर सफाई करेंगे और अस्पताल की व्यवस्था सुधारेंगे.

पढ़ें:अलवर: सरिस्का में फिर बढ़ रही शिकारियों की आहत, बूंदक से कर रहे शिकार

सीकर नगर परिषद के सभापति जीवण खान के नेतृत्व में 70 लोगों की टीम अस्पताल में पहुंची और सफाई का काम शुरू करवाया. सभापति ने कहा कि कुछ दिन पहले ही जिला कलेक्टर ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि अस्पताल के अंदर की सफाई का काम अस्पताल प्रबंधन को ही करना होता है. जिसका अलग से ठेका भी दिया हुआ है. लेकिन फिर भी सही तरीके से सफाई नहीं हो रही थी. सभापति ने कहा कि अब समय समय पर यहां पर सफाई अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details