राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में भी डिवाइस वाली चप्पल : नीमकाथाना में अभ्यर्थी गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल सिम लगी चप्पल के लिए दिया 7 लाख का चेक - sikar news

रीट परीक्षा में हाईटेक नकलचियों का बोलबाला दिखा. 6-6 लाख की डिवाइस चप्पलों में लगाकर अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. बीकानेर के अलावा ऐसा ही एके अभ्यर्थी सीकर के नीमकाथाना में भी पकड़ा गया.

device fitted slippers, sikar news
सीकर में भी डिवाइस वाली चप्पल

By

Published : Sep 26, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 11:02 PM IST

सीकर.जिले नीमकाथाना में रीट परीक्षा में नकल करते हुए एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से दो ब्लू टूथ और चप्पल में सेट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मोबाइल सिम बरामद हुई.

जिले के नीमकाथाना में रीट परीक्षा को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया. आरोपी से नकल करते हुए पैरों की चप्पल से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल सिम बरामद की गई. इसके साथ ही दो ब्लू टूथ भी बरामद किए.

सीकर में भी डिवाइस वाली चप्पल

कान में लगे थे ब्लू टूथ

चप्पल के नीचे डिवाइस

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि रीट परीक्षा के दौरान सूचना मिली थी कि बुधौली रोड स्थित गंगा बाल विद्या मंदिर स्कूल में एक अभ्यार्थी नकल कर रहा है. अभ्यार्थी की तलाशी ली गई तो उसकी चप्पलों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे हुए थे और कान में छोटे दो ब्लूटूथ लगे हुए थे.

पढ़ें- कैदियों की परीक्षा : चाकसू में हथकड़ी लगाए 2 कैदी पहुंचे परीक्षा देने...उदयपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा बंदी ने भी दी परीक्षा

7 लाख के चेक देकर खरीदी डिवाइस

ब्लू टूथ बरामद

पुलिस ने बीकानेर के नोखा निवासी उदाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने ने बताया कि उसे दूसरे मोबाइल से बीकानेर से आंसर बताए जा रहे थे. पूछताछ में तीन चार लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने अभ्यर्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में दो चेक 7 लाख रुपये के एवं 1 लाख रुपये से अधिक रुपये देकर ये डिवाइस देने की बात सामने आयी है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details