राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : अवैध हथियार बेचने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

सीकर की नीमकाथाना सदर पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार बेचने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी 2 माह से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Illegal arms case in Rajasthan
सीकर में अवैध हथियार बेचने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2021, 1:22 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले की नीमकाथाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिले की नीमकाथाना सदर पुलिस ने 2 माह से फरार चल रहे हथियार बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सदर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामले में आरोपी के खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं.

सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदपुरा निवासी सद्दाम हुसैन को नयावास रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी 2 माह से फरार चल रहा था जो कि जैसलमेर में रहकर फरारी काट रहा था. आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है और आरोपी पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं.

पढ़ें-पति के नाम की मेहंदी भी नहीं उतरी... दुल्हन ने प्रेमी के साथ लगाई फांसी, एक ही पेड़ पर लटके मिले शव

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 20 जनवरी 2021 को आरोपी चंदगी राम को हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में चंदगी राम ने बताया था कि उसने सद्दाम हुसैन गोविंदपुरा निवासी से हथियार खरीदा था. जिस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सद्दाम हुसैन को नयावास रोड से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details