सीकर.जिले में सर्दी का सितम जारी है. जिले में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. खेतों और मेड़ों पर जगह-जगह बर्फ की चादर जम गई है. तापमान लगातार कम होने की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोग घरों में ही दुबके हुए हैं.
सीकर जिले की बात करें तो यहां के फतेहपुर मौसम केंद्र पर मंगलवार सुबह का तापमान माइनस में 3.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन में सबसे कम तापमान रहा है. सोमवार की रात इस सीजन में सबसे सर्द रात रही है और अब तक कितना कम तापमान नहीं रहा था. पिछले 3 दिन में ही तापमान में 9.6 डिग्री की गिरावट आई है. रविवार सुबह का तापमान 6.4 डिग्री था. इसके बाद सोमवार सुबह का तापमान माइनस 2.6 डिग्री था.
ज्यादा सर्दी की वजह से पेड़-पौधे और फसलों को नुकसान हो सकता है और पाला पड़ने का खतरा पैदा हो गया है. किसानों के सामने फसलों को बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तापमान और माइनस में रह सकता है.