सीकर. नगर परिषद का दावा था कि भारी बारिश के तुरंत बाद शहर में सफाई कर दी जाएगी. नगर परिषद ने यह भी कहा था कि सभी जगह से गंदा पानी निकाल दिया जाएगा और शहर साफ सुथरा नजर आएगा. मगर यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं. शहर का एक इलाका ऐसा भी है जो जलमग्न हो चुका है.
भारी बारिश के 10 दिन बाद भी सीकर के कई क्षेत्र जलमग्न पढ़े- सीएम गहलोत ने दुकानदारों को दी राहत, दुकानों और वाणिज्यिक संस्थानों का अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन
सीकर शहर के वार्ड नंबर 3 और उसके आसपास के इलाके में तेज बारिश के बाद से गंदा पानी भरा हुआ है. सड़के टूटकर जमीन में धंस चुकी है और जगह-जगह कीचड़ ही कीचड़ है. भारी बारिश के बाद भी नगर परिषद की टीम एक बार भी यहां सफाई करने नहीं पहुंची है. इसके आसपास के इलाके में एक भी गली ऐसी नहीं है जहां से कोई गाड़ी या पैदल व्यक्ति निकल सके.
पढ़े- नाबालिग बालिकाओं को देह व्यापार में धकेलने का मामला, डीजीपी ने एक हेड कॉन्स्टेबल को किया निलंबित
हालात यह है कि बच्चों को स्कूल तक नहीं भेजा जा रहा है. आने जाने का कोई रास्ता नहीं होने की वजह से ज्यादातर लोग घरों में ही कैद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार फोन पर सूचना दी लेकिन नगर परिषद की टीम यहां नहीं पहुंची.