सीकर. जिले के फतेहपुर उपखण्ड के एकमात्र सरकारी रुइया कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए. सहायक चुनाव अधिकारी महेश स्वामी ने बताया कि कॉलेज में 1330 वोटर थे जिनमें से 1040 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया.
कॉलेज प्रत्याशियों का भाग्य हुआ कैद छात्रों के अनुसार कॉलेज में हो रहे चुनावों में चारों पद पर ही त्रिकोंणीय मुकाबला है. मतदान के साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. यहां मुख्य मुकाबला एसएफआई, एबीवीपी तथा एनएसयूआई, डीएएसएफआई गठबंधन के बीच है. चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए कॉलेज में पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह और थानाधिकारी उमाशंकर सुबह से मौजूद रहे.
पढे़ं.छात्र संघ चुनाव 2019: कोटा के 8 कॉलेजों में मतदान शुरू, 200 मीटर पैदल जाकर छात्र डाल रहे वोट
कॉलेज आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस के सिपाही मौजूद रहे. कॉलेज प्रशासन ने मतपेटियों को शीलबंद करके पुलिस थाने में रखवा दिया है. इसी के साथ कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को सुबह 11 बजे से होने वाली मतगणना की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली हैं.
वहीं, नीमकाथाना के राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज, राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज और राजकीय संस्कृत कॉलेज में छात्रों में मतदान के प्रति उत्साह कम देखने को मिला. कम मतदान ने प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है. छात्र संघ चुनाव में इस बार सभी मुद्दे गौण रहे हैं. राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज के चुनाव में जातीय समीकरण हावी रहे.
राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में सर्व समाज संगठन से कुलदीप चौधरी, छात्र विकास मोर्चा (एससी-एसटी) से विनोद कुमार सैनी एवं सोनू मीणा के बीच कड़ा मुकाबला है. मतदान के बाद अध्यक्ष पद के तीनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. इस बार के चुनाव में एससी एसटी मोर्चा ने नया प्रयोग करते हुए विनोद कुमार सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहले संगठन ने सोनू मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया था दोनों उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में डटे रहने से इस बार के चुनावी समीकरण पूरी तरह उलझ गए हैं.
पढ़ें.लोकसभा अध्यक्ष 27 अगस्त को कोटा दौरे पर रहेंगे
यहां, 5026 मतदाताओं में 2216 मतदाताओं ने वोट डाले. इनमें 1565 छात्र और 599 छात्राएं शामिल हैं. कॉलेज में 43.06% मतदान हुआ है. राजकीय कमला मोती महिला कॉलेज में एनएसयूआई की सरोज गुर्जर और एबीवीपी की तनु सैनी के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां 2216 छात्राओं में 738 छात्राओं ने मतदान किया. चुनाव में महिला कॉलेज का 33.30% मतदान देखने को मिला. राजकीय संस्कृत कॉलेज में 90 छात्रों ने वोट डाले. छात्र संघ चुनाव को लेकर पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. खेतड़ी चौराहे से छावनी स्थित मोदी अस्पताल तक का एरिया ट्रैफिक के कारण पूरी तरह बंद रखा गया. इस दौरान एसपी दिनेश अग्रवाल, एसडीएम अंजू शर्मा, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, पाटन विकास अधिकारी रेखा रानी व्यास, जैसे अधिकारी शामिल रहे.