राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर:  दिल्ली भागा छात्र 2 महीने बाद लौटा वापस, पढ़ाई से पीछा छुड़ाने हॉस्टल छोड़ा था - उद्योग नगर थाने

सीकर में रहकर मेडिकल परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा एक छात्र, 2 महीने पहले हॉस्टल छोड़कर दिल्ली भाग गया था. मूल रूप से चूरू जिले का रहने वाला ये छात्र पढ़ाई से तंग आकर हॉस्टल से भागा था. जिसके बाद पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. 2 दिन पहले छात्र खुद ही हॉस्टल वापस लौट आया.

सीकर की खबर, student return back to sikar
हॉस्टल से भागा छात्र

By

Published : Feb 22, 2020, 9:13 PM IST

सीकर. करीब 2 महीने पहले NEET की तैयारी कर रहा एक छात्र हॉस्टल छोड़कर दिल्ली भाग गया था. जहां पेट पालने के लिए उसे होटल और ढाबों पर बर्तन भी साफ करने पड़े.

हॉस्टल छोड़कर दिल्ली भागा छात्र 2 महीने बाद लौटा वापस

जानकारी के मुताबिक चुरू जिले के रतनगढ़ का रहने वाला गौरव नाम का छात्र सीकर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था. छात्र पढ़ाई में होशियार है और 10वीं में 80% अंक प्राप्त किए हैं. लेकिन किसी कारण से कोचिंग में उसका मन नहीं लगा और वो परेशान होकर हॉस्टल छोड़कर दिल्ली भाग गया.

जिसके बाद परिजनों ने सीकर के उद्योग नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने काफी समय तक तलाश किया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया. परिजन भी उसे जगह-जगह ढूंढते घूम रहे थे. आखिरकार 2 दिन पहले वो खुद ही वापस अपने हॉस्टल वापस चला आया.

पढ़ें:शिक्षा मंत्री का औचक निरीक्षणः एक स्कूल की व्यवस्था देख हुए अभिभूत, तो दूसरे को लगाई फटकार

छात्र के वापसी पर हॉस्टल संचालक ने उसके परिजनों को सूचना दी और पुलिस को भी बुलाया. परिजनों के आने के बाद 'बाल कल्याण समिति' ने छात्र का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन उसने सीकर में रहने से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे अपने साथ रतनगढ़ लेकर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details