सीकर. जिले के श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के बाद हुए लाठीचार्ज में सरकार को दिया गया अल्टीमेटम रविवार को पूरा हो गया. जिसके बाद अब सोमवार को सीकर में चक्का जाम किया जाएगा. इसको लेकर माकपा ने और जो अन्य संगठन इसके समर्थन में है सभी ने तैयारियां पूरी कर ली है.
माकपा नेता अमराराम ने कहा कि 10 दिन पहले कलेक्ट्रेट के बाहर सभा कर यह ऐलान किया गया था कि प्रशासन 10 दिन में मांगे नहीं मानता है तो जिलेभर में चक्का जाम किया जाएगा. लेकिन पिछले 10 दिन में प्रशासन ने इस विवाद को सुलझाने की कोई कोशिश नहीं की.
उन्होंने कहा कि जो मांगे 10 दिन पहले रखी गई थी उनमें से एक भी मांग नहीं मानी गई है, इसलिए अब सोमवार को पूरा जिला जाम होगा. चक्का जाम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और जगह-जगह टीमें रवाना की गई हैं. सीकर के व्यापार मंडल से भी संपर्क किया जा रहा है. बता दें कि चक्का जाम के तहत सभी जगह पर रोड जाम किए जाएंगे.