सीकर.बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा बुधवार को सीकर में यातायात पुलिसकर्मी से उलझ गए. उनके उलझने के बाद काफी देर तक बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर हंगामा करते रहे. बाद में पुलिस की समझाइश से मामला शांत हुआ.
जानकारी के मुताबिक सीकर शहर में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा कल्याण सर्किल से जाट बाजार की तरफ जाना चाह रहे थे. उसी रोड पर पुलिस ने डायवर्जन कर रखा है और दूसरी तरफ से घूमकर जाना पड़ता है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से यहीं से गाड़ी लेकर सीधे ही जाट बाजार की तरफ घुमाने लगे. ऐसे में वहां पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल ने जब उनकी गाड़ी रोकी तो वे उससे उलझ गए.