सीकर.अंतर रेंज राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद बास्केटबॉल-वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2019 का विधिवत शुभारंभ बुधवार को हुआ. आईजी जयपुर रेंज एस. सेगाथिर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता पुलिस विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है.
पुलिस लाइन में शुरू हुए इस तीन दिवसीय आयोजन में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इसमें महिला और पुरुष वर्ग की कुल 33 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता को लेकर पुलिस महकमे में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.