राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल-वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत, 33 टीमें कर रहीं जोर आजमाइश - महिला वर्ग की टीमें

सीकर में राज्य स्तरीय पुलिस बास्केटबॉल-वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज बुधवार से हुआ. ये खेलकूद प्रतियोगिता पुलिस विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है. जिसका उद्घाटन आईजी जयपुर रेंज एस. सेगाथिर ने किया. इसमें महिला और पुरुष वर्ग की कुल 33 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

सीकर में खेलकूद प्रतियोगिता, basketball volleyball competition

By

Published : Sep 25, 2019, 1:03 PM IST

सीकर.अंतर रेंज राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद बास्केटबॉल-वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2019 का विधिवत शुभारंभ बुधवार को हुआ. आईजी जयपुर रेंज एस. सेगाथिर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता पुलिस विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है.

सीकर में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल-वॉलीबॉल प्रतियोगिता

पुलिस लाइन में शुरू हुए इस तीन दिवसीय आयोजन में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इसमें महिला और पुरुष वर्ग की कुल 33 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता को लेकर पुलिस महकमे में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढ़ें: सीकर में यहां पिछले 10 महीने से पीने के पानी की समस्या हो रही है

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक शहर सौरभ तिवारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कांस्टेबल काफी संख्या में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details