खण्डेला (सीकर). शनिवार को 24 कोसीय लोहागर्ल परिक्रमा के लिए अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास महाराज ठाकुर जी पालकी और साधु-संतों, भक्तगणों के साथ रवाना हुए. परिक्रमा के लिए चारोड़ाधम से ठाकुर जी पालकी गाजेबाजे के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से निकलती हुई चूंगी नाका नम्बर दो पर भूतेश्वर महादेव के मंदिर में पहुंची.
इस दौरान बीच मार्ग में कस्बेवासियों ने स्वागत करते हुए पालकी में विराजमान ठाकुर जी के दर्शन कर फेरी लगाई और परिक्रमा में शामिल हुए सन्तों ने मार्ग में अपने करतब भी दिखाए. अखिल भारतिय चतुः सम्प्रदाय के अध्यक्ष दिनेशदास महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 24 कोसिय लोहागर्ल परिक्रमा के लिए ठाकुर जी की पालकी और भक्तगणों के साथ चारोडाधम से गाजेबाजे के साथ रवाना होते हुए भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विश्राम किया.
यह भी पढ़ें-करौली: कृष्ण जन्माष्टमी पर दिनभर रहा पंतगबाजी का माहौल, वो काटा-वो मारा का मचा शोर