सीकर.शहर में रह रहे बिहार के मजदूरों के लिए सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. जिसमें करीब 1 हजार 350 मजदूरों को बिहार के लिए रवाना किया गया. यह ट्रेन सीकर जंक्शन से बिहार के बेगूसराय तक जाएगी. सीकर जिला प्रशासन ने अगले 3 दिन के लिए मजदूरों के लिए ट्रेन और बसों की व्यवस्था की है. जिनमें कई राज्यों के मजदूर जाएंगे.
सीकर से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंहदेव ने बताया कि श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनों की मांग की गई थी. इसके बाद पहली ट्रेन बिहार के लिए रवाना की गई है. मंगलवार को भी सीकर से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन जाएगी. यह ट्रेन झुंझुनू से रवाना होगी, लेकिन सीकर भी आएगी और सीकर से भी इसमें मजदूर बिहार जा सकेंगे.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए शुरू हुईं 20 फ्लाइटें
इसके साथ-साथ यहां रह रहे पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए बुधवार को स्पेशल ट्रेन जाएगी. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो लोग पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं, वह बुधवार को सीकर जंक्शन पहुंचे. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के 7 राज्यों के लिए जो लोग जाना चाहते हैं. उनको मंगलवार को सीकर के बस डिपो बुलाए गए हैं.
पढ़ें- कोरोना के बीच किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे यात्री विमान
यहां से बसों से रवाना किया जाएगा और जयपुर या अजमेर जहां से भी व्यवस्था होगी, वहां ट्रेन में इनको बिठाया जाएगा. बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन में जाने वाले श्रमिकों को सीकर जंक्शन के बाहर टेंट लगाकर बिठाया गया और इसके बाद सभी की स्क्रीनिंग की गई. साथ ही खाने के पैकेट देकर यहां से रवाना किया गया. सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और सभापति जीवन खान सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे.