सीकर. कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी जकड़ में ले रखा है. आए दिन इस के नए मरीज सामने आ रहे हैं और देश में लॉकडाउन चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे खतरनाक महामारी है. इससे पहले भी देश में कई बड़ी महामारी फैल चुकी है. लेकिन इस बीमारी को सबसे खतरनाक बताया जा रहा है. किसी जमाने में चेचक और प्लेग से देश में लाखों लोग मरे थे. उसके बाद भी उस वक्त न तो इस तरह की व्यवस्था हो पाई थी और न लोगों को इतनी जानकारी थी.
कोरोना वायरस और इससे पहले भी देश में फैली महामारी को लेकर ईटीवी भारत ने जब बुजुर्ग लोगों से बात की तो सामने आया कि इस तरह की महामारी के बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सुना. हालांकि बुजुर्ग लोग चेचक और प्लेग की बीमारी का जिक्र तो करते हैं. लेकिन उनका कहना है कि उस वक्त ज्यादा पता नहीं लग पाता था, क्योंकि कम्युनिकेशन के कोई साधन नहीं थे.
नहीं सुनी कभी ऐसी बीमारी...
सीकर के 82 वर्षीय शिक्षाविद झाबर सिंह बिजारणिया बताते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में इस तरह की महामारी दुनिया में और देश में कभी नहीं सुनी. उनका कहना है कि उनके दादा उन्हें प्लेग के बारे में बताते थे और कहते थे कि गांव के गांव उस वक्त खाली हो गए थे. सीकर के ही शंभू प्रसाद बताते हैं कि पहले अगर कोई महामारी फैलती भी थी, तो काफी दिनों तक तो लोगों को पता ही नहीं चलता था. ना ही कोई सरकारी सहायता मिलती थी और ना किसी तरह की जांच की कोई ज्यादा व्यवस्था थी.
उस वक्त भी लोगों ने किया था खुद को क्वॉरेंटाइन
बुजुर्ग बताते हैं कि जिस वक्त देश में प्लेग फैला था. उस वक्त भी लोगों ने खुद को क्वॉरेंटाइन करके ही जान बचाई थी. हालांकि उस समय इसका महत्व लोगों को पता नहीं था. लेकिन लोग गांव छोड़कर खेतों में चले गए थे. वहां पर झोपड़ा में छह-छह महीने तक रहे तब जाकर प्लेग से छुटकारा मिला था.
प्लेग ने मचाई थी भारी तबाही
19 सदी के करीब इस बीमारी ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए थे. भारत में उस समय बिहार-यूपी के लोग बड़ी संख्या में अपने गांव लौटे थे. जिनकी वजह से प्लेग की बिमारी उनके गांव तक भी पहुंच गई थी. इसके बाद इसे रोकना मुश्किल हो चुका था. इस बीमारी ने भारत के काफी बड़ी जनसंख्या को अपनी चपेट में ले लिया था. बता दें कि प्लेग चूहों में पलने वाले बैक्टिरिया की वजह से होता है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मुंबई और पश्चिम बंगाल में हुआ था.
कब फैला था चेचक...