सीकर.शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेलियां और यहां के भित्ति चित्र, जो किसी जमाने में विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रही हैं. देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक इन हवेलियों को देखने के लिए यहां आते रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से लोगों ने इन हवेलियों को तोड़ना शुरू कर दिया और इन जगह बड़े-बड़े मार्केट बनने लगे. इसका सबसे बड़ा नुकसान पर्यटन के क्षेत्र में हुआ और पर्यटकों की संख्या लगातार घटती गई.
शेखावाटी की हवेलियों के भित्ति चित्र विश्व में प्रसिद्ध हैं. शेखावाटी के रामगढ़, मंडावा, फतेहपुर और नवलगढ़ ये चार शहर ऐसे हैं. जहां सबसे ज्यादा हवेलियां हैं. मंडावा में लोगों ने पर्यटन को समझा और अब उसी से वहां लाखों रुपए की आय हो रही है. लेकिन सीकर जिले के रामगढ़ और फतेहपुर में न तो लोगों ने पर्यटन व्यवसाय को समझा और न प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान दिया है. नतीजतन पिछले कुछ सालों में यहां पर्यटन व्यवसाय लगातार ठप होता गया है. फतेहपुर और रामगढ़ में लगातार हवेलियों को तोड़ने का काम हुआ है और इनकी जगह बड़े-बड़े मार्केट बन गए.