राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में मास्क वितरण के दौरान कलेक्टर के सामने ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां... - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

सीकर शहर में शुक्रवार सुबह घंटाघर के पास इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी जब मास्क वितरण करने पहुंचे तो मजदूरों की काफी भीड़ जमा हो गई. कलेक्टर के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही.

Sikar news, Social distancing violation, distribution of masks
सीकर में मास्क वितरण के दौरान कलेक्टर के सामने ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Oct 23, 2020, 12:27 PM IST

सीकर. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी शुक्रवार सुबह शहर के घंटाघर इलाके में मास्क वितरण करने के लिए पहुंचे. यहां पर कलेक्टर ने लोगों को मास्क वितरित किए और कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी, लेकिन कलेक्टर के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही. जानकारी के मुताबिक सीकर शहर में शुक्रवार सुबह घंटाघर के पास इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया था. यहां पर सुबह-सुबह फूल विक्रेताओं और मजदूरों की भीड़ लगती है.

सीकर में मास्क वितरण के दौरान कलेक्टर के सामने ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी जब मास्क वितरण करने पहुंचे तो मजदूरों की काफी भीड़ जमा हो गई. कलेक्टर ने इनको मास्क वितरित किए और कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी. इन्होंने इनको मास्क पहनने का तरीका भी बताया. इस दौरान मौके पर पुलिस भी तैनात थी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करवा पाई और काफी भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें-अजमेर: केसरगंज स्थित पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

इनमें से ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखे थे और दूर भी नहीं रह पाए. शहर में आए दिन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की ठीक से पालना नहीं हो पाती है. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने इस दौरान कहा कि शहर में लगातार लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम जारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details