सीकर.कोरोना महामारी के दौर में बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल की है. बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए सरकार ने प्रदेश के 100 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने का फैसला किया है. इसके साथ-साथ से कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी बच्चों को ई-कंटेंट उपलब्ध करवाया जाएगा. जिससे बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकें.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और एजूकेशनल कंसलटेंटस इण्डिया लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत प्रदेश के 100 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे. इसके अलावा कक्षा एक से 12 तक पाठ्यक्रम का ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा. जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनेंगे. उनके 4 शिक्षकों को स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे स्कूलों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो सुदूर स्थानों पर हो और जहां पर कम्प्यूटर टीचर और प्रयोगशाला सहायक पोस्टेड होंगे. डोटासरा ने कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर में राज्य सरकार की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए यह एक अनूठी पहल है.
यह भी पढे़ं-राज्यसभा में मतदान से पहले विधायकों को रखना होगा इन 'खास' बातों का ध्यान...खुद सुनिए महेश जोशी ने क्या कहा