सीकर. जिले के खंडेला थाना क्षेत्र के चारण का बास वनक्षेत्र में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. नर कंकाल मिलने की सूचना वनकर्मी ने खंडेला थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाधिकारी उमाशंकर ने इलाके में गुमशुदा व्यक्तियों का रिकॉर्ड खंगाल कर उनके परिजनों को सूचना दी.
जंगल में मिला कंकाल...इलाके में फैली सनसनी - Khandela forest area
जिले के खंडेला थाना क्षेत्र के चारण का बास वनक्षेत्र में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. बता दें कि काफी मशक्कत के बाद नरकंकाल की पहचान चौकड़ी ग्राम निवासी पोपाराम सैनी के रूप में हुई. थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि नर कंकाल का पंचनामा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
बता दें कि काफी मशक्कत के बाद नरकंकाल की पहचान हो पाई. नरकंकाल की पहचान चौकड़ी ग्राम से करीब एक वर्ष पूर्व गुमशुदा हुए वृद्ध पोपाराम सैनी के रूप में हुई. सूचना मिलने पर गुमशुदा वृद्ध के परिजन मौके पर पहुंचे. गुमशुदा वृद्ध के पुत्र सांवरमल ने नर कंकाल के पास पड़े कपड़ों के आधार पर उस नरकंकाल को अपने पिता पोपाराम सैनी का होने का दावा किया. जिसके बाद पुलिस ने गांव के अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई और नर कंकाल का पंचनामा कर श्यामनगर निवासी सांवरमल सैनी को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें - अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में पहुंची बच्चा चोर महिला गैंग सक्रिय, पुलिस पूछताछ में जुटी
पुलिस के अनुसार गुमशुदा 80 वर्षीय वृद्ध पोपाराम मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसकी करीब एक वर्ष पूर्व खंडेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया था.