दांतारामगढ़ (सीकर).जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में हारे के सहारे बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले को मनमोहक तरीके से सजाया जा रहा है. इस बार खाटू नरेश के सिंहद्वार को कोलकाता से आये 90 बंगाली कारीगर शीश महल के रूप में सजाने में जुटे हुए है. तीन बाणधारी के मंदिर को जयपुर के सामोद के शीश महल की तरह श्याम मंदिर के सिंहद्वार को लुक देने में बंगाली कारीगर देर रात तक लगे रहते हैं.
बंगाली कारीगर राजू पात्रा ने जानकारी दी कि शीश महल के लिए शीशा, आर्टिफिशियल फूल, प्लाई बोर्ड, विभिन्न प्रकार का रंगीन कपड़ा, थर्माकोल से सजाने का कार्य चल रहा है. मंदिर में अनेक देवी देवताओं की मूर्तियां सिंहद्वार पर सजेगी.