राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांधी जयंती 2019: सीकर में प्लास्टिक के यूज से बचने की सलाह दी गई सलाह - सीकर में गांधी की 150वीं जयंती

सीकर में गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने 'प्लास्टिक मुक्त अभियान' का कार्यक्रम आयोजन किया. इस दौरान जागरूकता अभियान के लिए स्लोगन लिखी पटियों के साथ रैली निकाला गया. कोर्ट के न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए, तभी हम आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रख सकेंगे.

sikar news, gandhi's150th birth anniversary, सीकर समाचार, प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध

By

Published : Oct 2, 2019, 1:58 PM IST

सीकर.महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 'प्लास्टिक मुक्त' सफाई अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम में जिला और सत्र न्यायालय में आयोजित किया गया. इस दौरान जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी पटियों के साथ जन जागरूकता का संदेश दिया.

सीकर में गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का प्लास्टिक मुक्त अभियान

इस अवसर पर जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम पर्यावरण को बचाएं. उन्होंने कहा कि अगर हमें पर्यावरण बचाना है तो प्लास्टिक का उपयोग हमें बंद करना पड़ेगा. आने वाली युवा पीढ़ी को स्वस्थ रखना है तो हमें प्लास्टिक और प्लास्टिक से बनी चीजों से दूर रहना होगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस का सदस्यता अभियान आज से शुरू...गहलोत, पायलट के साथ अविनाश पांडे ने किया जनसंपर्क

इस दौरान न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत होने पर ही पर्यावरण बच सकेगा. कोर्ट में पिछले 3 महीनों से प्लास्टिक की चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है और कोर्ट में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

वहीं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राज्य शासनानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध किया जाएगा. बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक, वो प्लास्टिक होता है. जिसे एक बार प्रयोग करने के बाद फिर प्रयोग नहीं किया जाता है. चूरू जिला और सत्र कोर्ट के न्यायाधीश देवेंद्र शर्मा ने बताया कि हम प्रयास करेंगे कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं हो. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details