राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेमौसम बारिश ने सीकर में बढ़ाई ठिठुरन, किसानों के लिए कहीं खुशी तो कहीं चिंता का माहौल

सीकर में बेमौसम की बरसात के दौरान हुई हल्की बूंदाबांदी से सर्दी का असर बढ़ गया है. जिले में शुक्रवार रात से ही कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई. वहीं बादल छाए रहने की वजह से तेज हवाएं चल रही है.

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई ठिठुरन, Unseasonal rains

By

Published : Nov 2, 2019, 1:34 PM IST

सीकर. जिले में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने पलटी खाई और कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं शनिवार को सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रही. बादल छाए रहने की वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई, लेकिन तेज हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने से ठिठुरन बढ़ गई.

बेमौसम बरसात ने बढ़ाई ठिठुरन

बेमौसम बरसात की वजह से जिले के किसानों को सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है. जिले में कहीं किसानों के लिए बारिश फायदेमंद साबित हो रही है तो कहीं मुश्किल खड़ी कर रही है. इस समय काफी किसानों की ग्वार और बाजरे की फसल खेतों में कटी हुई पड़ी है.

पढ़ेः ऑटो रिक्शा और बोलेरो गाड़ी के बीच भिड़ंत, बच्चे सहित महिला की मौत, 15 घायल

बारिश की वजह से उन फसलों को नुकसान होगा. जबकि कई जगह किसानों ने फसल की कटाई का काम पूरा कर लिया है और अभी रबी की फसल का बुवाई का काम कर रहे हैं. उनके लिए यह बारिश फायदेमंद साबित होगी. क्योंकि पानी कम देना पड़ेगा और फसल का उगाव भी अच्छा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details