सीकर. जिले में शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चा सीकर इकाई ने सांसद सुमेधानंद सरस्वती के सरकारी कार्यालय के बाहर और पिपराली स्थित उनके आवास के बाहर कृषि कानून का विरोध करते हुए प्रतियां जलाई, साथ ही काले मटके फोड़े गए. किसान मोर्चा के सदस्यों ने पीपे बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.
संयुक्त किसान मोर्चा सीकर वहीं आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश के साथ सीकर में भी क्रांति दिवस मनाया जा रहा है. जहां संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार अब समय रहते जल्द से जल्द इन तीनों कानूनों को वापस ले अन्यथा देश की जनता सरकार को हटाकर अपना नया राज स्थापित करेगी.
पढ़ें :सीकर में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 3 महिलाओं सहित 5 लोग गिरफ्तार
संयुक्त किसान मोर्चा सीकर इकाई के पदाधिकारी बीएल मील ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित इस तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 6 महीने से लगातार देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं और वहीं आज संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर सीकर सांसद के कार्यालय एवं निवास के बाहर इन तीनों काले कानूनों की प्रतियां जलाकर और काला मटका फोड़कर पीपा बजाकर इन कानूनों का विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया है.
पढ़ें :सीकर: नीमकाथाना में शराब ठेके की अवैध ब्रांच पर फायरिंग
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा सीकर के पदाधिकारी सागर खाचरिया ने कहा कि पिछले 6 महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर बैठकर देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार बात करने की बजाय दमनकारी नीतियां अपनाकर इस आंदोलन को तोड़ना चाहती है. और इन कानूनों के माध्यम से देश की आम जनता और किसान को लूटना चाहती है जिसके विरोध में आज सीकर में सांसद कार्यालय के बाहर और उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए इन तीनों काले कानूनों की प्रतियां जलाई गई.