राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर सेना भर्ती : चौथे दिन जयपुर की 3 तहसीलों के अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

सीकर के जिला स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती के चौथे दिन जयपुर के तीन तहसीलों के अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया. बता दें कि सीकर में 3 जिलों के लिए सेना भर्ती के लिए दौड़ चल रही है. वहीं दूर-दराज से आए अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की गई है.

By

Published : Oct 13, 2019, 8:26 AM IST

Sikar Army Recruitment, sikar news, army recruitment race, सीकर समाचार, सेना भर्ती

सीकर.जिला स्टेडियम में चल रही तीन जिलों की सेना भर्ती के चौथे दिन रविवार को सुबह जयपुर जिले की 3 तहसीलों के अभ्यर्थियों की एक साथ दौड़ हुई. इन तहसीलों में अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन कम होने की वजह से एक साथ तीन तहसीलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इससे पहले पिछले 3 दिन 1 दिन में एक ही तहसील के अभ्यर्थियों की दौड़ हुई थी.

सीकर में चल रही सेना भर्ती प्रक्रिया के तहत दौड़ में भाग लेते युवा

बता दें कि रविवार को जयपुर जिले की तहसील शाहपुरा, चौमूं और मोजमाबाद के अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती दौड़ में भाग लिाय. इसमें शाहपुरा के 2335, चौमूं के 3150 और मोजमाबाद के 643 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया. सेना भर्ती के लिए दूर से आए अभ्यर्थी शनिवार शाम को ही स्टेडियम पहुंच गए और कैंप के बाहर ही रात गुजारी.

यह भी पढ़ें- वकीलों को कई बार झूठ का सहारा लेना पड़ता होगा, इसमें जरा सी भी सुधार जनता का कल्याण करेगी: राज्यपाल

सेना भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को रात 2 बजे स्टेडियम के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई थी. उसके बाद 3 बजे से दौड़ का पहला बैच शुरू हो गया. वहीं दूसरे जिले से आने वाले अभ्यर्थियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई हैं. खासतौर से जयपुर की तहसीलों के लिए, जिनमें सीकर से सीधे बस नहीं चलती है, वहां के लिए अतिरिक्त बसें भेजी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details