राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: खाली घर का ताला तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी

सीकर के आनंद नगर में खाली घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर से लाखों के गहने और कैश पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को की पहचान में जुट गई है.

बिखरा पड़ा सामान , Scattered luggage, sikar theft news,

By

Published : Aug 18, 2019, 9:21 PM IST

सीकर. शहर में चोरी की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रहीं है. शहर में चोर आजादी से घूम रहें हैं. चोरी का एक नया मामला सीकर से सामने आया है जहां चोरों ने घर का ताला तोड़ घर में रखे गहने और हजारों में कैश पर हाथ साफ कर दिया .

चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ
शहर के आनंद नगर में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल, पीड़ित चिन्मय कुमार के पिता बीमार थे जिसके कारण सभी सदस्य जयपुर गए हुए थे. इस दौरान चोर चिन्मय कुमार के घर को निशाना बनाकर घर से पांच लाख के गहने और लगभग 25 हजार कैश लेकर फरार हो गए.

पढ़ें. आजादी 'काले पानी' से: दूषित पानी ने तैयार किया पानी उद्योग

पड़ोसियों ने वारदात की सूचना फोन पर चिन्मय कुमार को दी. वारदात को सुनकर घर के सभी सदस्य जयपुर से वापस सीकर आ गए. पीड़ित चिन्मय कुमार ने वारदात की लिखित रिपोर्ट उद्योग नगर थाने में दर्ज करा दी है, वहीं पुलिस घरों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान करने में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details