सीकर. शहर में चोरी की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रहीं है. शहर में चोर आजादी से घूम रहें हैं. चोरी का एक नया मामला सीकर से सामने आया है जहां चोरों ने घर का ताला तोड़ घर में रखे गहने और हजारों में कैश पर हाथ साफ कर दिया .
सीकर: खाली घर का ताला तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी - sikar news
सीकर के आनंद नगर में खाली घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर से लाखों के गहने और कैश पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को की पहचान में जुट गई है.
बिखरा पड़ा सामान , Scattered luggage, sikar theft news,
पढ़ें. आजादी 'काले पानी' से: दूषित पानी ने तैयार किया पानी उद्योग
पड़ोसियों ने वारदात की सूचना फोन पर चिन्मय कुमार को दी. वारदात को सुनकर घर के सभी सदस्य जयपुर से वापस सीकर आ गए. पीड़ित चिन्मय कुमार ने वारदात की लिखित रिपोर्ट उद्योग नगर थाने में दर्ज करा दी है, वहीं पुलिस घरों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान करने में लग गई है.