सीकर.शहर में रोडवेज कर्मचारियों ने अपने चीफ मैनेजर चंद्रशेखर महर्षि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने चीफ मैनेजर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए और वर्कशॉप का गेट बंद कर कामकाज ठप कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि चीफ मैनेजर आए दिन उन्हें परेशान करते हैं और उनसे पैसे भी मांगते है.
जानकारी के मुताबिक सीकर में रोडवेज कर्मचारियों और चीफ मैनेजर के बीच काफी दिन से से विवाद चल रहा है. मंगलवार को विवाद उस समय बढ़ गया, जब चीफ मैनेजर ने रोडवेज के एमओ विक्रम सिंह की अनुपस्थिति लगा दी. कर्मचारियों ने आक्रोश जताया कि चीफ मैनेजर ने परेशान करने के लिए अनुपस्थिति लगाई है, जबकि एमओ समय पर अपने ऑफिस में आ गए थे.