राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: अपहरण मामले को पुलिस ने बताया झूठी कहानी, 2 में से 1 लड़की दिल्ली से गिरफ्तार - पुलिस ने बताया झूठा कहानी

सीकर से मंगलवार को अपहरण की गई दो लड़कियों के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. सीकर पुलिस ने अपहरण की पूरी कहानी को झूठा करार दिया है.

sikar girls kidnapping case, सीकर अपहरण मामला

By

Published : Sep 25, 2019, 8:52 PM IST

सीकर.उद्योग नगर थाना अधिकारी विजेंद्र शर्मा का कहना है कि इन लड़कियों के बयान कोर्ट में काराये जायेंगे लेकिन प्राथमिक तौर पर मामला संदिग्ध है. पुलिस के मुताबिक 23 सितम्बर की रात्रि करीब 12:00 बजे सीकर डिपो से दिल्ली के लिए लिफ्ट मांगने वाली पांच लड़कियों में 3 लड़कियां गोकुलपुरा तिराए पर उतर गई थी. उन्हीं लड़कियों ने आकर उद्योग नगर थाने में अपहरण की झूठी कहानी बताई और सहेलियों के गायब होने की सूचना दी थी.

सीकर अपहरण मामला

मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे जिले में नाकेबंदी कराई साथ ही दोनों लड़कियों के मोबाइल सर्विलास पर लिये गये. इसी के साथ जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खगाले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक लड़की दिल्ली में मिली है उस लड़की को भी लेकर आ गये हैं. वहीं दूसरी लड़की परिजनों के पास है उसे भी बुलाया गया है. थाना अधिकारी के मुताबिक दोनों लड़कियों का अपहरन नहीं हुआ था और उन्होंने अपनी मर्जी के दिल्ली जाना बताया है. चारों लड़कियों से गहन पूछताछ की जा रही है लेकिन पूरी कहानी जिस तरीके से रची गई उसे एक बार तो सीकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए.

ये भी पढ़ें: किसानों-बेरोजगारों को बड़ी राहतः सीएम गहलोत ने 3 प्रस्तावों को दी मंजूरी

पुलिस के मुताबिक झूठी कहानी लिखने वाली इन लडकियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. पुलिस इन चारों लड़कियों से गहन पूछताछ कर रही है. सभी के बयान में भी विरोधाभास है. पुलिस के मुताबिक दो लड़कियों का कहना था कि 6 दिनों से वो सीकर में ही रुकी हुई थी. वहीं तीन लड़कियों का कहना था कि वे मंडावा से सीकर आई थी. पुलिस युवकों की भी तलाश कर जल्द बड़ा खुलासा करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details