राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 9 करोड़ का सोना लूटने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पांच गिरफ्तार - लूट गिरोह

राजधानी जयपुर में साल 2013 में हुई 9 करोड़ का सोना लूटने की वारदात का मास्टरमाइंड 6 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया है. इसके साथ ही पुलिस ने अंतर राज्य लूट गिरोह का पर्दाफाश भी किया है.

पुलिस गिरफ्त में शातिर बदमाश

By

Published : May 20, 2019, 8:32 PM IST

सीकर.पुलिस ने अंतर राज्य लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने 5 दिन पहले दादिया इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इनमें एक बदमाश जिले का मोस्ट वांटेड भी था जो 5 साल पहले जयपुर में 9 करोड़ का सोना लूटने वाली गैंग का सरगना भी था.

पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि 16 मई को 5 आरोपियों ने दादिया के पास एक दंपति की गाड़ी को टक्कर मारकर उनसे लूट की वारदात की थी. बदमाशों ने हथियारों के दम पर इस वारदात को अंजाम दिया था और फायरिंग भी की थी. इस मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था पुलिस टीम ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

वीडियोः सीकर में अंतरराज्यीय लूट गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार पांचों आरोपी लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और इन पर पुलिस की ओर से इनाम भी घोषित है इनमें से एक आरोपी तो जयपुर में 9 करोड की लूट का आरोपी भी है. गिरफ्तार 5 आरोपी कुलदीप, सुरेंद्र चलका, शौकत, देवकरण और सलमान है. पांचों आरोपी किसी अन्य गाड़ी की लूट की वारदात की फिराक में थे.

खास बात यह है कि जिस गाड़ी से लूट की वारदात को अंजाम दिया उस गाड़ी और जिसे लूटने की फिराक में थे दोनों के नंबर एक जैसे थे. इस कारण 16 मई को विजय कुमार की गाड़ी के टक्कर मारकर लूट की वारदात को गिरोह ने अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि आरोपी हवाला और सोने की तस्करी करने वालों से लूट की वारदात को भी कई बार अंजाम दे चुके हैं जिनके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.

सुरेंद्र चलका है मास्टरमाइंड
गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र चलका जयपुर में 6 साल पहले 2013 विद्याधर नगर में हुई 9 करोड़ के सोने की लूट के मामले में भी मास्टरमाइंड था. पुलिस मान रही है कि इनके पास काफी संख्या में अवैध हथियार भी हो सकते हैं उनको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details