राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गैंगस्टर सुभाष बराल के नाम से 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - पूछताछ

गैंगस्टर सुभाष बराल के नाम से होटल व्यापारी को धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बंटी नायक और राकेश मीणा को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

फिरौती मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2019, 5:39 PM IST

सीकर. शहर के होटल व्यापारी को गैंगस्टर सुभाष बराल के नाम से धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस बदमाशों से जानने में जुटी है कि दोनों बदमाशों के सुभाष बराल से संपर्क है या फिर गैंगस्टर का नाम लेकर दोनों अपने स्तर पर ही धमकी दे रहे थे.

गैंगस्टर सुभाष बराल के नाम से 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

एसपी गगनदीप सिंगला ने बताया कि 15 जुलाई को सीकर में झुंझुनूं बायपास पर होटल सिल्वर स्टार में दो युवक आए और वहां काम करने वाले मनीष नाम के लड़के के मोबाइल नंबर लेकर गए. इसके बाद इन्होंने मनीष को फोन किया और होटल मालिक से बात कराने के लिए कहा. होटल मालिक के नहीं होने पर बदमाशों ने मनीष को धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक को 10 लाख रुपए भिजवाने का बोल देना. इस दौरान सुभाष बराल का नाम लेकर पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.

एसपी ने बताया कि होटल मालिक ने इस संबंध में उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. जांच के बाद पुलिस ने सीकर में पिपराली रोड पर रहने वाले बंटी नायक और लक्ष्मणगढ़ के भोजासर छोटा गांव के राकेश मीणा को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने पैसे के लिए होटल मालिक को धमकी दी थी. अब पुलिस यह पुख्ता करने में जुटी है कि सुभाष बराल से इनके संपर्क हैं या फिर दोनों अपने स्तर पर ही धमकी दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details