सीकर.शहर में लुटेरी दुल्हनों का गैंग सक्रिय है. पुलिस ने 2 दूल्हों से शादी कर लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दलाल की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन अब तक कई लोगों से ठगी कर चुकी है. सीकर पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गुरुप्रीत उर्फ प्रिया, दलाल ओमप्रकाश बाजिया और उसकी पत्नी अंजली को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह से जुड़े ओमप्रकाश और उसके परिवार ने सीकर में पिपराली रोड पर किराए पर मकान ले रखा है.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दलाल ओम प्रकाश की पत्नी पंजाबी है और वह महाराष्ट्र में रहती है. ओमप्रकाश भी अपने ससुराल महाराष्ट्र जाता रहता है. वहीं, पर उसकी पहचान गुरप्रीत कौर से हुई और उन्होंने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह बना लिया. इसके बाद सीकर में दो युवकों से इन्होंने शादी करवाने के नाम पर पैसे लिए और लुटेरी दुल्हन से शादी भी करवा दी. दोनों जगह से लुटेरी दुल्हन 9 लाख के गहने और छह लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गई. अब कोतवाली पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.