राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: सीकर की जनता ने बताया ऐतिहासिक

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए है. पीएम मोदी ने 30 मई को शपथ ली थी. जिसके बाद 6 सितंबर को 100 दिन पूरे हो गए है. ऐसे में सीकर की जनता का मोदी 2.0 के 100 दिन के कार्यकाल को लेकर क्या कहना है..जानिए इस स्पेशल रिपोर्ट में...

100 days of modi govt, sikar people reaction on modi govt

By

Published : Sep 13, 2019, 7:40 PM IST

सीकर.केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए है. इन 100 दिनों के कार्यकाल में सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. इन फैसलों की वजह से सरकार ने खूब वाहवाही लूटी है. लेकिन देश में एक तरफ आर्थिक मंदी और बेरोजगारी का मुद्दा भी चल रहा है. सीकर के जनता के मिजाज की बात की जाए तो मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले इन मुद्दों पर भारी साबित हो रहे है.

सीकर की जनता ने मोदी सरकार के 100 दिनों को बताया ऐतिहासिक

पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा

ईटीवी भारत में सीकर में अलग-अलग लोगों का मूड टटोलने की कोशिश की तो सामने आया कि देश में चाहे बेरोजगारी और आर्थिक मंदी के मुद्दे चल रहे हो लेकिन सरकार का अनुच्छेद 370 का फैसला इन सब पर भारी पड़ रहा है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और तीन तलाक बिल पास करने को लेकर सरकार की खूब वाहवाही हो रही है.

पढ़ें-स्पेशल स्टोरीः हिन्दी और Hindi पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल है : वरिष्ठ पत्रकार

चाहे बात बेरोजगारी और आर्थिक मंदी की हो लेकिन मोदी सरकार का विरोध करने वाले लोगों की संख्या काफी कम है. अभी भी लोग सरकार के ऐतिहासिक फैसलों की बात कर रहे हैं. सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 हटाने की सबसे ज्यादा चर्चा है और दूसरी तरफ तीन तलाक बिल भी लोगों के जेहन में जिंदा है. बहुत ही कम लोग हैं जो आर्थिक मंदी और बेरोजगारी की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details