राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव, पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे - सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती

कोरोना संक्रमण बड़े ही तेजी से प्रदेश में फैल रहा है. ऐसे में अब इसकी चपेट में सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती आ गए है. सांसद की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. ऐसे में पॉजिटिव आने के बाद सांसद लेकिन पंचायत चुनाव में मतदान करने जरूर पहुंचे.

सीकर सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव, सीकर सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव
सीकर सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 28, 2020, 7:32 PM IST

सीकर.सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीकर सांसद ने एक दिन पहले ही सैंपल दिया था और उसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आने के बाद सांसद ने खुद को आइसोलेट कर लिया, लेकिन पंचायत चुनाव में मतदान करने जरूर पहुंचे.

सीकर सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि उन्हें कुछ दिन से बुखार की शिकायत थी. रविवार को उन्होंने कोरोना का सैंपल दिया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव मिली. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया, लेकिन सोमवार को ही पिपराली ग्राम पंचायत में मतदान करने भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने पीपीई किट पहनकर मतदान किया.

पढ़ेंः बूंदीः वैन और बाइक में भिड़ंत...दो की मौके पर मौत, तीसरा कोटा रेफर

काफी लोगों से मिले हैं सांसद

पिछले कुछ दिन में स्पीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती कई लोगों से मिले हैं. उन्होंने उन सभी लोगों को जांच कराने की भी सलाह दी है. सांसद ने कहा कि पार्टी के कई कार्यक्रमों में गए हैं. इसलिए सभी लोग अपनी जांच करवाएं, जो उनके संपर्क में आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना जरूरी है, इसलिए पॉजिटिव होने के बाद भी मतदान करने के लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details