सीकर.नगर परिषद सीकर में अधिकृत ठेकेदारों की ओर से शहर के व्यापारियों से प्रतिष्ठानों पर होर्डिंग लगाने के बदले शुल्क वहन करने के विरोध में संयुक्त व्यापार संघर्ष की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया. सभा में नगर परिषद ने व्यापारियों को दिए गए शुल्क भुगतान करने के नोटिस की प्रतियों की होली जलाई.
इस दौरान व्यापार महासंघ सीकर के अध्यक्ष राधेश्याम पारीक ने सभा को संबोधित करते हुए, कहा कि जब तक परिषद की ओर से यह नियम हटाया नहीं जाता. तब तक मैं अन्न का त्याग करूंगा और केवल फल खाकर ही रहूंगा. संघर्ष समिति के अध्य्क्ष जुगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद ने व्यापारियों से विज्ञापन के नाम पर लूट करने के लिए ठेका प्रणाली शुरू की है.