राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: व्यापारियों से शुल्क वहन करने के विरोध में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने की बैठक - Fees will not be paid by merchants.

नगर परिषद सीकर में अधिकृत ठेकेदारों की ओर से शहर के व्यापरियों से शुल्क वहन करने के विरोध में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति सीकर की ओर से शहर के जाट बाजार में आम सभा का आयोजन किया गया. इसमें कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित कर यह निर्णय लिया गया कि व्यापारियों की ओर से शुल्क का भुगतान नहीं किया जाएगा.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
ठेकेदारों की बैठक

By

Published : Jan 23, 2021, 9:13 AM IST

सीकर.नगर परिषद सीकर में अधिकृत ठेकेदारों की ओर से शहर के व्यापारियों से प्रतिष्ठानों पर होर्डिंग लगाने के बदले शुल्क वहन करने के विरोध में संयुक्त व्यापार संघर्ष की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया. सभा में नगर परिषद ने व्यापारियों को दिए गए शुल्क भुगतान करने के नोटिस की प्रतियों की होली जलाई.

ठेकेदारों की बैठक

इस दौरान व्यापार महासंघ सीकर के अध्यक्ष राधेश्याम पारीक ने सभा को संबोधित करते हुए, कहा कि जब तक परिषद की ओर से यह नियम हटाया नहीं जाता. तब तक मैं अन्न का त्याग करूंगा और केवल फल खाकर ही रहूंगा. संघर्ष समिति के अध्य्क्ष जुगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि नगर परिषद ने व्यापारियों से विज्ञापन के नाम पर लूट करने के लिए ठेका प्रणाली शुरू की है.

यह भी पढ़ें:नेताजी बोस : आज भी मिलती है उनकी जिंदगी से प्रेरणा

इसके विरोध में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने व्यापारियों की सभा का आयोजन किया. इसमें कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित कर यह निर्णय लिया कि व्यापारियों की ओर से शुल्क का भुगतान नहीं किया जाएगा. शहर के विधायक से मिलकर यह निवेदन किया जाएगा कि इस ठेका प्रणाली को खत्म किया जाए. यदि फिर भी हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो समिति की ओर से मिलकर शहर के बाजार को अनिश्चितकालीन बंद करने का भी निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details