राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET काउंसलिंग में गड़बड़ी को लेकर चिकित्सा मंत्री सख्त, कहा- किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा

जिले में चिकित्सा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की मीटिंग ली. मीटिंग में नीट की काउंसलिंग में हुई गड़बड़ी की बात करते हुए अधिकारियों को चेताया.

सीकर में चिकित्सा मंत्री,Medical Minister in Sikar

By

Published : Aug 27, 2019, 5:42 PM IST

सीकर. जिले में मंगलवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहे.

सीकर में चिकित्सा मंत्री ने ली अधिकारियों की मीटिंग

इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों की मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में उन्होंने नीट की काउंसलिंग में हुई गड़बड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति को इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीट की दोबारा काउंसलिंग करवाई जा रही है. चिकित्सा मंत्री होने के नाते फाइल पर नोटिंग कर दी गई है.

पढ़ें.छात्र संघ चुनाव 2019: गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में वोट देने आई छात्रा की जेब में मिला चाकू

इस दौरान उन्होंने सीकर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि सीकर के मेडिकल कॉलेज को अगले वर्ष शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की चल रहीं फ्लैगशिप योजनाओं पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details