सीकर. लंबे इंतजार के बाद सीकर का मेडिकल कॉलेज सोमवार को शुरू हो गया. मेडिकल कॉलेज में सोमवार को पहली बार एमबीबीएस स्टूडेंट की क्लास लगी. बता दें कि करीब 5 साल के इंतजार के बाद यह कॉलेज शुरू हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सीकर के मेडिकल कॉलेज की मांग लंबे समय से चल रही थी, लेकिन 2016 में केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी थी. 2020 में इसके 52 का और हॉस्टल का काम भी पूरा हो गया था. इसके तुरंत बाद एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज शुरू करने की अनुमति जारी कर दी थी. नीट की काउंसलिंग के बाद 100 स्टूडेंट को यहां पर एडमिशन मिला था.
पिछले दो-तीन दिन से स्टूडेंट यहां पर पहुंच रहे थे हैं और उन्हें हॉस्टल भी अलॉट कर दिया था. सोमवार को पहली बार स्टूडेंट की क्लास शुरू कर दी गई. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर के के वर्मा ने बताया कि कॉलेज की सभी तैयारियां पूरी करने के बाद ही क्लास शुरू की गई है.