राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर: बांध में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत, तीन घंटे बाद तैराकों ने निकाल शव - sikar dam news

सीकर जिले के नीमकाथाना में बांध में नहाने गया युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. करीब तीन घंटों बाद शव को निकाला जा सका.

बांध में डूबने से मौत, Death due to drowning in a dam

By

Published : Aug 26, 2019, 1:30 AM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना में रविवार को लादी का बास के बांध में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग बांध पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन युवक को नहीं निकाला जा सका.

नीमकाथाना मे बांध में डूबने से युवक की मौत

मृतक जेनपुरबास बहरोड़(अलवर) निवासी दारासिंह(22) पुत्र पप्पूराम गुर्जर है. वह अपनी रिश्तेदारी में सवामणी कार्यक्रम में शामिल होने आया था. दोपहर को वह नहाने के लिए बांध पर गया था. नहाते वक्त वह बांध की गहराई में समा गया वहीं,आस-पास के लोगों ने युवक को डूबता देखा शोर किया और बचाने पहुंचे तब तक वह पानी की गहराई में समा चुका था. बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं भी बांध पर जमा हो गईं. लोगों ने अपने स्तर पर युवक को निकालने का प्रयास किया. सूचना पर तहसीलदार बृजेश गुप्ता और सदर एसएचओ मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे. एक घंटा प्रयास के बाद भी युवक नहीं मिला. बांध में करीब 30 फिट गहराई तक पानी है.

पढ़े.अरुण जेटली के निधन पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जताया गहरा दुख

बाद में रस्सों और बांस की मदद से कुछ लोगों ने युवक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में गणेश्वर से रॉयसल बाबा कमेटी से जुड़े तैराकों को बुलाया गया. चार तैराकों ने आंधा घंटा प्रयास कर युवक को बांध की गहराई से निकाला गया जिसे तुरंत नीमकाथाना के कपिल अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक दारासिंह को मृत घोषित कर दिया.मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाए बिना ही शव को ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details