राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कारोबारी की लूट के बाद हत्या के विरोध में सीकर के ज्वेलरी बाजार रहे बंद, आंदोलन की चेतावनी - Sikar Jewelery Shop Closed

झुंझुनू के ज्वेलरी कारोबारी जतिन सोनी की मौत के बाद सीकर शहर के ज्वेलरी कारोबारियों ने हत्या के विरोध में गुरुवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखा. व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो उनका आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलेगा.

सीकर ज्वेलरी दुकान बंद, Sikar Jewelery Shop Closed

By

Published : Oct 10, 2019, 4:30 PM IST

सीकर. झुंझुनू के ज्वेलरी कारोबारी जतिन सोनी की लूट के इरादे से गोली मारकर हत्या के विरोध में सीकर शहर के ज्वेलरी कारोबारियों ने गुरुवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखा. स्वर्णकार समाज के बैनर तले इन व्यापारियों ने मांग की है कि सरकार उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे और जतिन सोनी के मामले में जो भी आरोपी हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. वहीं, उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दिया कि अगर उनका मांग नहीं मानी जाता है तो उनका आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलेगा.

ज्वेलरी कारोबारियों ने हत्या के विरोध में ज्वेलरी दुकान बंद

गौरतलब है कि झुंझुनू जिले के मान नगर में स्थित न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर बदमाशों ने जतिन सोनी को लूट के दौरान गोली मार दी थी. 25 दिनों के इलाज के बाद बुधवार को वह जिंदगी की जंग हार गया था. वहीं, गोली लगने के बाद उसे जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया था. मंगलवार की देर शाम उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

पढ़ें- झुंझुनू में व्यापारी के साथ लूट और हत्या के मामले को लेकर स्वर्णकार समाज उतरा सड़कों पर

बता दें कि घटना के बाद नामजद आरोपियों में से कुछ को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी अब भी फरार है. इसको लेकर स्वर्णकार समाज में आक्रोश है और उन्होंने सीकर शहर के ज्वेलरी बाजार को बंद रखा.

इस तरह से दिया गया था लूट को अंजाम...

शहर की व्यस्ततम रोड पर 15 सितंबर को दोपहर के समय 3 लुटेरे जतिन की दुकान में घुस गए. माल लूटने के बाद जतिन को बोला गया कि पुलिस को कह देना की योगेश चरणवासी आया था. बता दें कि लूटेरा जतिन को बकायदा अपना आई कार्ड देकर गया था. वहीं सदर थाना निवासी योगेश चरणवासी के खिलाफ करीब 10 मामले पुलिस में दर्ज हैं. वारदात के वक्त योगेश अपने साथ हरियाणा से शूटर लाया था, जिसने माल लूटा और बाद में भागते हुए जतिन को गोली मार दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details