सीकर. जिले में हुए ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस की शुरुआती जांच में कई अहम खुलासे सामने आए हैं. पुलिस इन्हीं खुलासे के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जिसका भी नाम सामने आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.
वहीं, पुलिस की तहकीकात में सामने आया है कि लड़की के पिता ने युवती को फोन पर बात करते हुए देख लिया था. पिता को यह भी नहीं पता था कि युवती के पास मोबाइल है. इसके बाद लड़की के पिता ने अपनी बेटी को फोन कर युवक को बुलाने के लिए कहा. जब उसने मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की और दबाव में लेकर उससे फोन करवाकर युवक को बुला लिया.
इसके बाद युवती को कहा गया कि वह युवक को लेकर सुनसान जगह पर चली जाए. वहीं, दोनों बाइक लेकर खाटूश्यामजी से सीकर के लिए रवाना हुए थे और परिजन भी उनके पीछे थे. लेकिन, पलसाना के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया तो वे दोनों पंप पर चले गए.
पढे़ं- सीकर में ऑनर किलिंग: प्रेमी-युगल की हत्या कर शव पहाड़ियों में फेंका, 2 दिन पहले हुआ था अपहरण