सीकर.जिले की चार पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में होने वाले पंच और सरपंच के चुनाव के लिए पहले चरण में पिपराली पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के लिए 28 सितंबर को मतदान होना है. इसको लेकर मतदान दलों की रवानगी की तैयारियों का जिला स्तरीय अधिकारियों ने जायजा लिया है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि पिपराली पंचायत समिति के मतदान दलों की रवानगी का कार्य जिला मुख्यालय से किया जाएगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
वहीं दूसरे चरण में धात रामगढ़ पंचायत समिति के चुनाव होने हैं और वहां के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के लिए धोद पंचायत समिति में मतदान होगा. इसके लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी नामांकन दाखिल करवाने के लिए अपने मुख्यालय पर पहुंचेंगे.