सीकर. जिले की सदर थाना पुलिस ने 28 नवंबर को मुंडवाड़ा गांव में पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका एक साथी अब भी फरार चल रहा है. जिसको पुलिस तलाश कर रही है. बता दें, कि आरोपियों ने यहां से तेल भरवाने के बाद पैसे देने की बात पर विवाद किया और फायरिंग कर फरार हो गए थे.
सदर थाना पुलिस के मुताबिक 28 नवंबर को गांव के पेट्रोल पंप पर रात को गाड़ी लेकर आए 2 लोगों ने गाड़ी में तेल भरवाया और उसके बाद सेल्समैन से विवाद करने लगे. इसी दौरान इन्होंने पहले हवाई फायर किया और उसके बाद सेल्समैन को निशाना बनाकर गोली चलाई, लेकिन उसे गोली नहीं लगी.
फायरिंग करने के बाद आरोपी यहां से भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो एक आरोपी करणी सिंह के जोधपुर में रहने का पता चला. इस पर पुलिस की टीम जोधपुर गई और वहां से करणी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दूसरे आरोपी रणजीत को पुलिस तलाश कर रही है.