सीकर.जिले के खण्डेला में बलिदान का पर्व बकरीद अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया. इस मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद अमन-चैन के लिए अल्लाह से दुआ कर अल्लाह की राह में जानवर की कुर्बानी दी गई. ईद के मौके पर अल सुबह से ही उदयपुरवाटी रो स्थित ईदगाह में नमाजियों का आना शुरू हो गया था.
बता दें, सुबह के आठ बजते ही ईदगाह परिसर नमाजियों से भर गया और शहर काजी नदीमुद्दीन ने ईद की नमाज अदा करवाई. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया और मुबारकबाद दी. इसके साथ ही कस्बे की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई.