सीकर.करौली जिले में आयोजित 64वीं राज्य स्तरीय 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सीकर जिले के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है. पूरे राजस्थान में अपना परचम लहराने वाले खिलाड़ियों, शिक्षकों और समस्त अधिकारी, कर्मचारियों का शुक्रवार को सीकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश मेहता ने बताया कि सीकर के खिलाड़ियों का इस तरह से कीर्तिमान स्थापित करना हमारे लिए गर्व का विषय है. परीक्षा परिणाम और खेल प्रतियोगिताओं को लेकर भी सीकर जिला अवल्ल चल रहा है.