सीकर. जिला परिषद में जिला प्रमुख और अधिकारियों के बीच एक बार फिर ठन गई है. गुरुवार को जिला परिषद की स्थापना समिति की बैठक बुलाने वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारी खुद ही बैठक में नहीं आए. जिला प्रमुख और अन्य सदस्य उनका इंतजार करते रहे. इससे नाराज जिला प्रमुख ने कलेक्टर और पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा है. जिसमें लिखा है कि अधिकारियों का ऐसा रवैया ठीक नहीं रहेगा.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सीकर में जिला परिषद की स्थापना समिति की बैठक रखी गई थी. इस बैठक में अनुकंपा नियुक्ति, कर्मचारियों की पदोन्नति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होनी थी. लेकिन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर मीटिंग में नहीं पहुंचे. जिला प्रमुख अपर्णा रोलन और अन्य सदस्य उनका इंतजार करते रहे. इसके बाद जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी की शिकायत की है.