राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी: सीकर की बेटी ने UN शांति मिशन में बढ़ाया देश का मान, गांव में बंटी मिठाई...गाये मंगल गीत

जिंदगी की तमाम मुश्किलों को हराते हुए आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. राजस्थान के शेखावाटी की एक लाडली ने भी राजस्थान ही नहीं पूरे देश का झंड़ा विदेशी जमीन पर लहराया है.

RPS Kamal Shekhawat, आरपीएस कमल शेखावत

By

Published : Sep 16, 2019, 11:48 PM IST

सीकर.प्रदेश के सीकर जिले की बेटी ने दुनिया में नाम रोशन करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ का पुरस्कार हासिल किया है. दक्षिणी सूडान में शांति मिशन के तहत सेवाएं दे रही राजस्थान की इस पुलिस अधिकारी को संयुक्त राष्ट्र संघ ने पुरस्कृत किया है. मूल रूप से सीकर जिले के दातारामगढ़ की रहने वाली आरपीएस अधिकारी कमल शेखावत ने यह मुकाम हासिल किया है.

सीकर की बेटी ने बढ़ाया देश का मान

कमल शेखावत, दांतारामगढ़ के बासड़ी खुर्द गांव की रहने वाली हैं. राजस्थान पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी कमल शेखावत को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित गया है. दो दिन पहले दक्षिण सूडान के जुबा में पदक परेड में उन्हें सम्मानित किया गया. शेखावत के साथ 4 अन्य महिला अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया है. कमल शेखावत फिलहाल सूडान में ही अपनी सेवाएं दे रही हैं.

पढे़ंःबेरोजगारी के कारण ही रेप और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

अपनी लाडली बेटी के इस गौरवान्वित करने की खुशी की लहर उनके गांव में भी है. उनको सम्मानित करने की खबर मिलते ही गांव में मंगल गीत गाए गए. उनके परिजनों ने घर में बधाईयां देने आए लोगों को मिठाई भी बांटी. कमल शेखावत के परिजनों ने इस मौके पर अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने कमल के संघर्ष की कहानी भी बताई, कि कैसे उन्होंने लगातार मेहनत के जरिए ये मुकाम हासिल किया. उनके भाई महेन्द्र ने कहा हमारी तमन्ना है कि वो हमेशा देश का नाम रोशन करती रहे. वहीं उनके पिता भवानी सिंह ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

पढे़ंःमानवता शर्मसार: प्रेम प्रसंग के चलते महिला के काटे बाल...फिर युवक को पिलाया मूत्र, VIRAL VIDEO

सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके के रलावता के नजदीकी गांव बासड़ी खुर्द निवासी कमल शेखावत 1998 बैच की आरपीएस अधिकारी हैं. वे इसी वर्ष अप्रैल माह में इस मिशन में शामिल हुईं थी. जयपुर की महारानी कॉलेज से बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) करने के बाद शेखावत ने राजस्थान विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में एमए किया. उसके बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुटीं और पुलिस सेवा के लिए चुनी गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details