रींगस (सीकर).रींगस पुलिस ने सरगोठ ग्राम के गणेश बोरवेल के सामने खड़ी बोरिंग मशीन से डीजल चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से 1 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम हेड कांस्टेबल कैलाश चंद के नेतृत्व में 2 जुलाई 2019 को गणेश बोरवेल की बोरिंग मशीन से डीजल चुराने का आरोपी राजेश उर्फ राजा राम पुत्र दुलीचंद हरिजन निवासी साजोद जिला शाजापुर मध्य प्रदेश को उसके घर से गिरफ्तार किया.