राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर कलेक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को लगाई फटकार

सीकर में सोमवार को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जो भी अधिकारी आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं कर रहे हैं वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

rajasthan news, sikar news
सीकर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

By

Published : Aug 24, 2020, 6:39 PM IST

सीकर.जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सोमवार को जिले के सभी अधिकारियों की विभागों की बैठक ली और विभागों की कार्रवाई का निरीक्षण किया. इस बैठक में कलेक्टर ने कई अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि जो भी अधिकारी आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं कर रहे हैं वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

सीकर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

सीकर जिला कलेक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने सबसे पहले जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाया और विभागों की फ्लेक्सी योजनाओं के बारे में पूछा.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोनावायरस के नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी ली तो अन्य विभागों के अधिकारियों से उनकी योजनाओं के बारे में पूछा. आमजन की ओर से दर्ज कराई जाने वाली ऑनलाइन शिकायत का समय पर निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई और कहा कि जो भी शिकायतें दर्ज होती हैं उनको समय पर निस्तारित किया जाए.

पढ़ें-सीकर में रविवार को मिले 90 नए Positive, आंकड़ा 2500 पार

उन्होंने कहा कि कई शिकायतें 1 साल से भी ज्यादा लंबे समय से लंबित पड़ी है और सीएमओ तक ऑनलाइन शिकायत जा रही है. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी इस तरह की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details