सीकर.शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर नगर परिषद ने मरम्मत का काम शुरू किया है, लेकिन नगर परिषद के सभापति का दावा है कि दीवाली तक सीकर शहर में एक भी सड़क टूटी नहीं रहेगी. सभापति का कहना है कि सड़कों का काम लगातार जारी है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
सीकर नगर परिषद के सभापति जीवन खान ने बताया कि शहर में सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई मुख्य इलाकों में काम पूरा भी हो चुका है और कई जगह भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में कल्याण सर्किल से लेकर जाट बाजार तक, सिल्वर जुबली रोड, रानी सती से बजरंग कांटा, फतेहपुर रोड नवलगढ़ रोड और धोद रोड इन सब का काम लगभग अंतिम चरण में है और अगले 2 या 3 दिन में पूरा हो जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जितने लिंक रोड है उनका काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा और नगर परिषद क्या दावा है कि दिवाली से पहले सभी सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी.