सीकर. जिला स्टेडियम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में झंडारोहण किया. इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. झंडारोहण के साथ ही स्टेडियम में तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के बीच में ही परेड का आयोजन किया गया और बैंड की सलामी दी गई. जिला स्टेडियम की बनावट कटोरा नुमा होने की वजह से बीच में काफी पानी भर गया. तेज बारिश में भी जवानों का जोश कम नहीं हुआ और उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी दी. सीकर के सेंट मैरी स्कूल के बैंड ने भी अच्छा प्रर्दशन किया. अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया. इस मौके पर जिले भर की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.
कुशलगढ़ के चंद्रशेखर आजाद स्टेड़ियम में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया
कुशलगढ़ उपखण्ड़ मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर आजाद स्टेड़ियम में स्वाधीनता दिवस को धूमधाम से मनाया गया. तहसीलदार रामकिशन मीणा ने ध्वज्यारोहण किया और परेड़ की सलामी ली. उपखण्ड़ स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बारिश शुरू हुई,लेकिन बच्चों का हौसला कम नहीं हुआ. समारोह में विधायक रमिला खड़िया बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए. नपाध्यक्ष रेखा जोशी,पंस.प्रधान चम्पा देवी बतौर विशिष्ठ अतिथि भी उपस्थित रहे. समारोह में सरकारी,गैर सरकारी,विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया. समारोह में शारीरिक शिक्षिक हरसिंग खराड़ी,सुजित जोशी,विमला के निर्देशन में निजी एवं सरकारी स्कुलों के छात्रों ने परेड़ का प्रदर्शन किया. सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना जगाई. समारोह में उल्लेखनीय कार्य के लिए 26 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.